Search

साहिबगंज सदर अस्पताल में 3 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री की ओपीडी सेवा

  • मरीजों का खुद करेंगे इलाज

Ranchi :   झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी 3 जनवरी को साहिबगंज दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 11 बजे सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा देंगे. मंत्री खुद मरीजों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका इलाज करेंगे. इस दौरान आम नागरिक सीधे स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर अपनी स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें कर सकते हैं. 

 

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जनसेवा की यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी और जनता के बीच रहकर स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि  सदर अस्पताल में किसी तरह की खामियां या कमियां नजर आती हैं तो उसे तुरंत संज्ञान में लाया जाए, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके.

 

डॉक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद कर बढ़ायेंगे मनोबल

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ओपीडी के दौरान वे अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से भी संवाद करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को सम्मान और भरोसा देना उनकी प्राथमिकता है, ताकि वे पूरे समर्पण के साथ जनता की सेवा कर सकें. उनका प्रयास रहेगा कि हर मरीज को यह विश्वास मिले कि सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था सबसे मजबूत और भरोसेमंद व्यवस्था है.

 

मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित जमीनों का करेंगे निरीक्षण 

डॉ. अंसारी ने यह भी कहा कि साहिबगंज दौरे के दौरान वे जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित जमीनों का निरीक्षण भी करेंगे. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना से न केवल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए चिकित्सा शिक्षा के अवसर भी बढ़ेंगे.

 

स्वास्थ्य मंत्री ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या या अस्पताल व्यवस्था से जुड़ी शिकायत हो तो वे ओपीडी के दौरान सीधे उनसे मिलें. उन्होंने कहा कि साहिबगंज आकर जनता से मुलाकात करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना उनका दायित्व है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp