Search

झारखंड में मजबूत होगी स्वास्थ्य सेवा, 26 विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे नियुक्त

Ranchi: झारखंड सरकार राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत 126 विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों (SMO) और 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर चुकी है. इसमें से 26 विशेषज्ञ चिकित्सकों को 22 जुलाई को आयोजित समारोह में विभागीय मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.


स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सभी चयनित अधिकारियों के ऑफर लेटर तैयार कर लिए गए हैं. यह नियुक्ति संविदा आधारित होगी और 3 वर्षों के सेवा अनुबंध के तहत की जा रही है. चयनित डॉक्टरों को उनकी पसंद के अनुसार तैनाती दी जा रही है. राज्य सरकार ने उन्हें सम्मानजनक वेतन और पूर्ण सुरक्षा की गारंटी दी है.


बिडिंग मॉडल से तय हुआ वेतन


इस बार की नियुक्ति प्रक्रिया विशेष रही, क्योंकि इसमें बिडिंग मॉडल अपनाया गया. इच्छुक डॉक्टरों को यह बताना था कि वे किस न्यूनतम वेतन पर सेवा देंगे. सबसे कम वेतन की बोली लगाने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई. अधिकतम वेतन सीमा 3 लाख प्रतिमाह निर्धारित की गई थी. इन डॉक्टरों को विशेष रूप से राज्य के पिछड़े और दूरदराज़ के क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा, जिससे वहां की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार आने की उम्मीद है.


इन विशेषज्ञों का हुआ चयन


इस प्रक्रिया में जनरल सर्जन, चेस्ट फिजिशियन, एमडी मेडिसिन, ईएनटी विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट, ऑप्थलमोलॉजिस्ट और ऑर्थोपेडिक जैसे स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का चयन किया गया है.

Follow us on WhatsApp