Ranchi: आईपीएस इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) कार्यालय का जो अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था, उसे झारखंड पुलिस मुख्यालय ने रद्द कर दिया है. इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि इंद्रजीत महथा को 15 जुलाई को रांची रेंज के डीआईजी कार्यालय के कुछ विशेष कार्य देखने की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्हें सिर्फ सात तरह के मामलों को देखने और उनका निपटारा करने की अनुमति थी.
इन मामलों में एसीपी, एमएसीपी, विभागीय जांच, विभागीय कार्यवाही, अपील अभ्यावेदन, अभियोजन स्वीकृत्यदेश और हाईकोर्ट से संबंधित रिट याचिकाएं शामिल थीं. अब यह आदेश निरस्त होने के बाद वे इन कार्यों को नहीं देखेंगे.