New Delhi : CJI सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ में आज गुरुवार को भी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई जारी रही. अहम बात यह रही कि सुनवाई के क्रम में आज लगातार दायर हो रही याचिकाओं पर सीजेआई ने नाराजगी जताई.
उन्होंने कहा कि अब पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा याचिकाएं आ रही हैं. इस क्रम में CJI सूर्यकांत ने कहा कि हमें सिर्फ SIR जैसे मामलों पर फोकस न रहकर आम आदमी से जुड़े मुकदमों पर भी ध्यान देना चाहिए
CJI कहा, अब हर मामले में बार के सदस्यों को टाइमलाइन देनी होगी, क्योंकि कुछ मामले कोर्ट का सारा समय ले लेते हैं. इस कारण कई जरूरी मामलों(MACT) में याचिकाकर्ताओं को समय नहीं मिल पाता. कहा कि वे इस कोर्ट में सभी मामलों के लिए समय का बराबर बंटवारा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि SIR जैसे जरूरी मामलों में पूरा दिन लग जाता है. अन्य जरूरी मामले रह जाते हैं.
इसके साथ ही CJI सूर्यकांत ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि वह SIR मामले में कोई भी नयी याचिका स्वीकार न करे, क्योंकि कई लोग अब सिर्फ़ पब्लिसिटी के लिए आ रहे हैं. इस आदेश के बाद जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि SIR के मुद्दे पर दायर अलग-अलग राज्यों के मामलों की अलग-अलग सुनवाई करेंगे. उन्होंने सभी राज्यों के लिए अलग-अलग तिथि तय कर दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment