Islamabad : पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने आज गुरुवार को अहम फैसला देते हुए खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) फैज हमीद को 14 साल की सख्त कैद की सजा सुनाई है. वे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी माने जाते हैं.
यह जानकारी पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ISPR के हवाले से सामने आयी है. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी पूर्व ISI चीफ का कोर्ट मार्शल हुआ है. दरअसल फैज हमीद पर राजनीति में दखल देने और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट’ के उल्लंघन सहित अन्य गंभीर आरोप साबित हुए हैं.
बता दें कि फैज हमीद पर अगस्त(2024) में कोर्ट मार्शल की कार्रवाई शुरू की गयी थी. कार्रवाई 15 महीने तक चली. ISI के पूर्व प्रमुख पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया. सेना का अनुशासन को तोड़ा. सैन्य अदालत के फैसले ने पाकिस्तानी फौज और उसकी सियासत की नींव हिला दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment