Ranchi: रिम्स शासी परिषद की बैठक में बुधवार को रिम्स निदेशक और स्वास्थ्य मंत्री के बीच एक बार फिर तीखी नोकझोंक देखने को मिली. बैठक में निदेशक से बिना अनुमति छुट्टी लेकर राज्य से बाहर जाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया.
इस पर निदेशक ने कहा कि उन्होंने दो माह पहले छुट्टी का आवेदन दिया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया. ऐसे में महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं था.
निदेशक के इस जवाब पर स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि यदि वे इस व्यवस्था में काम नहीं कर सकते, तो पद छोड़ दें. इस पर निदेशक ने कहा कि ऐसे कैसे पद छोड़ दूं, इसके लिए नियम-संगत प्रक्रिया होनी चाहिए.
मामला गरमाता देख सांसद संजय सेठ ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत किया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि रिम्स को झारखंड का मॉडल अस्पताल बनाने की दिशा में सरकार लगातार कदम उठा रही है.
बैठक समाप्त होने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और सांसद संजय सेठ के बीच हल्की तकरार देखने को मिली. दोनों के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद रहे, हालांकि बाद में बातचीत से स्थिति को संभाल लिया गया.



Leave a Comment