Ranchi: झारखंड में मानसून सक्रिय होने के कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने सोमवार की शाम जारी बुलेटिन में 29 जुलाई को 13 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. इन जिलों में रांची, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं.
क्या है वजह
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ट्रफ डाल्टनगंज से होकर गुजर रहा है, जिसका प्रभाव झारखंड में भी देखने को मिलेगा. 30 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. कई जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
किस दिन कहां होगी बारिश
29 जुलाई : देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, रांची, बोकारो और धनबाद जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश के आसार हैं.
30 जुलाई : देवघर, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो और धनबाद में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
अगले पांच दिनों तक तापमान में बदलाव की संभावना नहीं
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक उच्चतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है, जो 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. झारखंड में अब तक सामान्य से 53 फीसदी अधिक वर्षा हुई है, जो 732.7 मिलीमीटर है. पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 1274 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जबकि राजधानी रांची में 1033.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
Leave a Comment