Search

पलामू में भारी बारिश, 17 को सभी स्कूल बंद रहेंगे

पलामू डीसी समीरा एस

Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें  जिले में हो रही लगातार बारिश से उत्पन्न हालात पर चर्चा की गई. चर्चा के उपरांत 17 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया. डीसी ने सभी बीडीओ-सीओ को अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया. नदी किनारे बसे गांवों के पास चिह्नित सुरक्षित स्थानों पर प्रभावित परिवारों को रखने और वहां सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.

शहर में जल जमाव की समस्या दूर करने का निर्देश

डीसी ने सहायक नगर आयुक्त को शहर में जगह-जगह होने वाले जल जमाव को मोटर पंप के जरिये पानी की निकासी का निर्देश दिया. इस कार्य में एक डेडीकेटेड टीम को लगाने को कहा. डीसी ने सिविल सर्जन को डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिये सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि नदी किनारे बसे लोगों को नदी के समीप नहीं जाने को लेकर अनाउंसमेंट किया जा रहा है. साथ ही पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.

प्रभावितों के लिए सहायता राशि की स्वीकृति

बैठक में विभिन्न आपदाओं से प्रभावितों को सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई. वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त अभिलेखों के विरुद्ध संबंधित अंचल अधिकारियों को प्रभावितों को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. वज्रपात से मृत 9 व्यक्तियों के आश्रितों को 36 लाख, वज्रपात से मृत 2 पशुओं के प्रभावितों के लिये 69500, नदी में डूबने से मृत 6 व्यक्तियों के आश्रितों को 24 लाख, सर्पदंश से मृत 6 व्यक्तियों के आश्रितों को 24 लाख तथा सड़क दुर्घटना में मृत 41 व्यक्तियों के आश्रितों को 41 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई.

Follow us on WhatsApp