Search

भारी बारिश की चेतावनी, 20 को बंद रहेंगे रांची के सभी स्कूल,आदेश जारी

Ranchi: भारी बारिश को देखते हुए 20 जून को भी राजधानी रांची के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. रांची डीसी ने इसका आदेश जारी कर दिया है. इसमें सरकारी, गैर-सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक स्कूल शामिल हैं. यह आदेश KG से लेकर 12वीं तक के सभी क्लास के लिए लागू है. अगर कोई स्कूल इस आदेश को नहीं मानेगा, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.  जारी आदेश में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, रांची के विशेष बुलेटिन में 21 जून तक भारी बारिश से संबंधित चेतावनी उपलब्ध करायी गयी है. 

Uploaded Image


साथ ही भारी बारिश के परिप्रेक्ष्य में रेड जोन की श्रेणी में रांची जिला को चिन्हित करते हुए भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इस कारण भारी बारिश को देखते हुए 20 जून (शुक्रवार) को भी जिले के सभी कोटि के विद्यालय बन्द रहेगी. उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय/संस्थान आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत बारा के तहत उत्तरदायी होंगे.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp