Search

क्रिप्टो मार्केट में भारी बिकवाली, मार्केट कैप में 7.82 फीसदी की गिरावट, सोलाना 12.14 फीसदी टूटा

LagatarDesk :   क्रिप्टो मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. क्रिप्टो का मार्केट कैप 7.82 फीसदी टूटा है. यानी 24 घंटे में 170 बिलियन डॉलर की गिरावट आयी है. जिसके बाद इसका मार्केट कैप 2.18 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. सुबह करीब 10.20 में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में 8.70 प्रतिशत तक की गिरावट आयी थी.. जिसके बाद इसका मार्केट कैप 2.04 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया था. एक दिन पहले यानी बुधवार को क्रिप्टो का मार्केट 2.23 ट्रिलियन डॉलर था.

सोलाना में सबसे अधिक गिरावट

सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में अच्छी-खासी गिरावट देखी जा रही है. सोलाना में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. उसके बाद Ethereum और Bitcoin भी टूटकर ट्रेड कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी  बिटकॉइन में 7.30 फीसदी की गिरावट आयी थी. जबकि  इथेरियम 10 फीसदी  तक गिर चुकी थी. सोलाना में 12.14 फीसदी  की गिरावट देखने को मिल रही. जबकि Binance Coin  8.75 फीसदी तक टूट चुका था. इसे भी पढ़े :  रांची">https://lagatar.in/ranchi-registrar-avinash-kumar-did-the-registry-of-cnt-land-by-ignoring-the-rules-after-investigation-the-commissioner-gave-instructions-to-constitute-a-charge-sheet/">रांची

: तत्कालीन रजिस्ट्रार अविनाश कुमार ने नियमों को ताक पर रख CNT भूमि की कर दी रजिस्ट्री, जांच के बाद कमिश्नर ने दिया आरोप पत्र गठित करने का निर्देश

बिटकॉइन का मार्केट वैल्यूएशन 94 बिलियन घटा

बिटकॉइन 7.30 फीसदी की गिरावट के साथ 42981 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. इसका मार्केट वैल्यूएशन घटकर 815  बिलियन डॉलर रह गया.  जबकि बुधवार को यह 879 बिलियन डॉलर था. इथेरियम 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,458.27 डॉलर  पर ट्रेड कर रहा है. इसका भी मार्केट कैप घटकर 409 बिलियन डॉलर पर पहुंच गयी है. जो 24 घंटे पहले 448 बिलियन डॉलर थी. इसे भी पढ़े : 2021-22">https://lagatar.in/in-2021-22-also-six-and-half-lakh-children-sc-st-obc-and-minority-will-not-be-able-to-get-cycles/">2021-22

में भी SC,ST,OBC और अल्पसंख्यक वर्ग के 6.5 लाख बच्चों को नहीं मिल पाएगी साइकिल

सोलाना में 12.14 फीसदी  की गिरावट

Binance Coin भी 8.90  प्रतिशत की गिरावट के साथ $468.34 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Tether में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं  Solana में सबसे बड़ी गिरावट देखने के मिली. यह 12.29  प्रतिशत टूटकर $149.27 पर पहुंच गयी है. जबकि 24 घंटे पहले इसकी कीमत 168.71 डॉलर थी. इसे भी पढ़े : 3">https://lagatar.in/after-3-years-anushkas-comeback-as-a-batsman-will-be-seen-in-chakda-xpress/">3

 साल बाद बल्लेबाज बनकर अनुष्का का कमबैक, Chakda Xpress में आयेंगी नजर

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल

क्रिप्टो का नाम प्राइस ($) बदलाव (-) मार्केट कैप
बिटकॉइन 43,098 -7.35% 815 बिलियन डॉलर
इथेरियम 3,442.50 -10.10% $409 बिलियन डॉलर
Solana 149.27 -12.29% 46 बिलियन डॉलर
Cardano 1.22 -8.80% 39 बिलियन डॉलर
XRP 0.7612 -8.95% 36 बिलियन डॉलर
Terra Luna 76.75 -10.45% 28 बिलियन डॉलर
DogeCoin 0.1572 -7.83% 21 बिलियन डॉलर
Shiba Inu $0.0000300 -9% 16 बिलियन डॉलर
Polkadot 26.22 -12.20% 28 बिलियन डॉलर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp