Lagatar desk : दिग्गज अभिनेत्री और बीजेपी नेत्री हेमा मालिनी हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आई थीं. एक स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान मेडल वितरण करते समय उनके चेहरे के एक्सप्रेशन को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था.अब इस ट्रोलिंग पर हेमा मालिनी ने बेहद सधे और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है, जिसे देखकर ट्रोलर्स भी चुप हो गए.
स्पोर्ट्स इवेंट के वीडियो पर हुई थी ट्रोलिंग
दरअसल, कुछ दिन पहले मथुरा में आयोजित एक स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें हेमा मालिनी छात्रों को मेडल देती नजर आ रही थीं, लेकिन उनके चेहरे पर कोई मुस्कान नहीं थी. इसी बात को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया और उनके व्यवहार पर सवाल उठाने लगे.
वोटिंग के दौरान दिया ट्रोलर्स को जवाब
गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को हेमा मालिनी मुंबई में बीएमसी चुनाव के लिए वोट डालने पहुंची. वोटिंग के बाद जब उन्होंने मीडिया से बातचीत की, तो इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. इसी दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में पैपराजी से कहा,मैं मुस्कुरा रही हूं, ठीक है अब ये शिकायत मत करना कि मैं मुस्कुराती नहीं हूं.हेमा मालिनी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे ट्रोलर्स को दिया गया करारा जवाब माना जा रहा है.
फैंस ने किया हेमा मालिनी का समर्थन
हेमा मालिनी के इस रिएक्शन के बाद जहां कुछ लोग अब भी उन्हें ट्रोल करते नजर आए, वहीं बड़ी संख्या में फैंस उनके समर्थन में सामने आए. एक यूजर ने लिखा, लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? वहीं दूसरे ने कहा, थोड़ा धैर्य रखें, हर इंसान हर वक्त मुस्कुरा नहीं सकता.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment