Ranchi : आजसू पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता संजय मेहता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने किसी भी बड़े वादे को पूरा नहीं किया, इसलिए झामुमो को वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है.
संजय मेहता ने कहा कि हेमंत सरकार नौकरी, नियोजन, शिक्षा, विस्थापन, पुनर्वास और कानून व्यवस्था जैसे सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल रही है. बेरोजगारी बढ़ी है, पेपर लीक की घटनाएं रुकी नहीं और संविदा कर्मियों के नियमितीकरण का वादा भी अधूरा है.
उन्होंने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में झामुमो के पास जनता के सामने रखने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है. घाटशिला की जनता ने भरोसा जताया था, लेकिन सरकार ने केवल वादों और घोषणाओं का जाल बुना.
आजसू प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड की जनता अब इस सरकार की नाकामियों का जवाब देगी. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी जनता के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है और आगे भी रोजगार, विकास और सामाजिक न्याय के लिए जनमुद्दों की लड़ाई लड़ेगी.



Leave a Comment