Ranchi : गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को रांची स्थित गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, पी.पी. कंपाउंड जाकर मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने कीर्तन कार्यक्रम में भाग लिया, गुरुबाणी का श्रवण किया और श्रद्धालुओं से भेंट की। राज्यपाल ने लंगर में प्रसाद भी ग्रहण किया.
राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानव समाज को सत्य, करुणा, सेवा, समानता और सद्भाव का अमूल्य संदेश दिया. उनके उपदेश हमें मानवता के मार्ग पर चलने, आपसी प्रेम और भाईचारे को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देते हैं.उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने विचार और जीवन व्यवहार में आत्मसात करें, ताकि समाज में सद्भाव और एकता की भावना और मजबूत हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment