Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के दूसरे चरण का एक वर्ष जन-सेवा, पारदर्शिता और जवाबदेही के लिहाज से महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव, गरीब, किसान, महिला और युवा हित में कई अहम फैसले लिए हैं.
कमलेश ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रभावी मॉडल के रूप में पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि इस योजना ने महिलाओं में सम्मान और आत्मनिर्भरता की नई भावना जगाई है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत दी है. कृषि ऋण माफी से किसानों को आर्थिक संकट से उबरने में मदद मिली है.
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट है. हाल ही में 10,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. पिछले एक वर्ष में रोजगार सृजन के प्रयासों में भी तेजी आई है.
कानून व्यवस्था को लेकर कमलेश ने कहा कि सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में सफल रही है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में संगठित अपराध को जड़ नहीं जमाने दिया गया है और अपराधियों में कानून का भय बढ़ा है.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने झारखंड के 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये रोक दिए हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और सड़क जैसी परियोजनाओं में हो सकता था.
इसके बावजूद राज्य सरकार अपने संसाधनों से विकास की गति बनाए हुए है. कमलेश ने कहा कि गठबंधन सरकार जन-आकांक्षाओं पर खरी उतरी है और आगे भी सामाजिक न्याय व जनकल्याण को लेकर कार्य करती रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment