Search

हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26 का शेड्यूल जारी

Ranchi: हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL) ने 2025-26 सीजन के लिए पुरुष और महिला लीग का शेड्यूल जारी कर दिया है. शनिवार को रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गई.

 

कार्यक्रम में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल और युवा मामले विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस मौके पर हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह, रांची रॉयल्स टीम के मालिक अल्विश एम.ए. और खिलाड़ी मनदीप सिंह, संगीता कुमारी, दीपिका सोरेंग, निक्की प्रधान समेत कई प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी उपस्थित थे. कार्यक्रम में रांची रॉयल्स टीम का आधिकारिक लोगो भी लॉन्च किया गया, जो झारखंड की हॉकी परंपरा को दर्शाता है.

 

महिला लीग (28 दिसंबर 2025 – 10 जनवरी 2026, रांची)

महिला लीग के सभी मैच रांची में खेले जाएंगे.
पहला मैच 28 दिसंबर को रांची रॉयल्स और SG पाइपर्स के बीच होगा.


लीग में चार टीमें भाग लेंगी -


रांची रॉयल्स, SG पाइपर्स, JSW सूरमा हॉकी क्लब और श्राची रारह बंगाल टाइगर्स.

यह लीग डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, यानी हर टीम एक-दूसरे से दो बार खेलेगी.
लीग के बाद अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें 10 जनवरी 2026 को फाइनल खेलेंगी.
महिला लीग में 13 मैच होंगे, जिनमें नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और बेल्जियम जैसे देशों की खिलाड़ी भी भाग लेंगी.

 

 पुरुष लीग (3 जनवरी – 26 जनवरी 2026)

 

पुरुष लीग तीन शहरों — चेन्नई, रांची और भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी.
पहला मैच 3 जनवरी को चेन्नई में तमिलनाडु ड्रैगन्स और हैदराबाद तूफान के बीच खेला जाएगा.

 

इस लीग में आठ टीमें होंगी -


तमिलनाडु ड्रैगन्स, हैदराबाद तूफान, JSW सूरमा हॉकी क्लब, श्राची रारह बंगाल टाइगर्स (पिछले सीजन की चैंपियन), वेदांता कलिंग लांसर्स, रांची रॉयल्स, SG पाइपर्स और HIL गवर्निंग काउंसिल.

 

पुरुष लीग में कुल 33 मैच होंगे

 

पहला चरण: 3 से 9 जनवरी, चेन्नई

दूसरा चरण: 11 से 16 जनवरी, रांची

तीसरा चरण: 17 से 26 जनवरी, भुवनेश्वर

 

सभी टीमें एक-दूसरे से एक बार खेलेंगी. शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी. क्वालिफायर और फाइनल मैच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में होंगे. फाइनल मुकाबला 26 जनवरी 2026 को खेला जाएगा.

 

हॉकी इंडिया लीग गवर्निंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा कि पिछले सीजन की सफलता के बाद इस बार लीग को तीन शहरों में आयोजित किया जा रही है ताकि देशभर के दर्शक हॉकी का रोमांच करीब से देख सकें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp