Chakradharpur : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर स्टेशन पर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के मुख्य द्वार पर कुछ महीने पहले एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी. इस स्क्रीन का मकसद यात्रियों को रियल टाइम में ट्रेनों की जानकारी, समय सारणी और अन्य जरूरी सूचनाएं देना था.
लेकिन स्क्रीन पर ट्रेन से जुड़ी जानकारी दिखाने के बजाय बिना आवाज के महाभारत सीरियल का एक एपिसोड बार-बार चलाया जा रहा है. इससे यात्रियों में नाराजगी है. उनका कहना है कि जनता के पैसों से खरीदी गई यह स्क्रीन सिर्फ दिखावे का साधन बनकर रह गई है.
यात्रियों का आरोप है कि स्टेशन प्रबंधन लोगों की सुविधा की जगह सिर्फ राजस्व बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है. स्टेशन पर सुरक्षा, जानकारी और अन्य जरूरी सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है. चक्रधरपुर रेल मंडल माल ढुलाई के मामले में देश में अहम स्थान रखता है. लेकिन यात्रियों को मिल रही खराब सेवाओं से लोग परेशान हैं.
यात्रियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द एलईडी स्क्रीन और अन्य सुरक्षा उपकरणों को ठीक किया जाए, ताकि स्टेशन पर आने-जाने वालों को सही जानकारी और सुविधाएं मिल सकें. साथ ही संसाधनों का सही उपयोग हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment