Ranchi : झारखंड श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग को अबुआ अधिकार मंच के अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह द्वारा भेजा गया एक गंभीर प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है. यह पत्र 19 अगस्त 2025 को लिखा गया था, जिसमें हिंडाल्को मुरी प्लांट में श्रमिक अधिकारों और न्यूनतम मजदूरी के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की गई है.
सूत्रों के अनुसार, विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्र को संबंधित अधिकारियों के पास जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है. पत्र में कहा गया है कि मामला राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए इसे तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए.
श्रम विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि जांच पूरी होने के बाद की गई कार्रवाई की जानकारी शिकायतकर्ता गौतम कुमार सिंह को उपलब्ध कराई जाए. गौरतलब है कि अबुआ अधिकार मंच के अध्यक्ष ने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि हिंडाल्को मुरी प्लांट में कार्यरत मजदूरों को न तो न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है और न ही श्रम कानूनों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.
Leave a Comment