Ramgarh : रामगढ़ जिले के पतरातु में जेएसएलपीएस की ओर से जेंडर रिसोर्स (गरिमा केंद्र) का शुभारंभ किया गया. यह केंद्र प्रखंड कार्यालय परिसर में खोला गया है. केंद्र का उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, मुखिया व जिला परिषद सदस्य ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि गरिमा केंद्र महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सहयोगी मंच सिद्ध होगा. इस केंद्र के माध्यम से महिलाओं को सामाजिक, कानूनी व आर्थिक अधिकारों की जानकारी दी जाएगी. घरेलू हिंसा, बाल विवाह और लैंगिक असमानता जैसी समस्याओं की रोकथाम में यह केंद्र सहायक होगा.
विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र झा ने कहा कि गरिमा केंद्र महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में सहायक होगा. सामाजिक विकास के जिला प्रबंधक सौरभ प्रसाद, ने कहा कि गरिमा केंद्र महिलाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ठोस कदम है. इस केंद्र से महिलाओं को कानूनी परामर्श, घरेलू हिंसा, उत्पीड़न व भेदभाव के मामलों में मार्गदर्शन करेगा. साथ ही सरकारी योजनाओं व महिला अधिकारों की जानकारी, रेफरल सर्विस, अस्थाई आवासीय सुविधा देने में सहायक होगा. मौके पर मुखिया गिरिजेश कुमार, किशोर कुमार महतो, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार, ललिता देवी, उषा देवी, सीमा देवी व जेंडर सीआरपी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व समाज के लोग उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment