Search

JSSC CGL परीक्षा की CBI जांच के लिए दायर याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

Ranchi :  JSSC -CGL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग के लिए दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

 

बुधवार को इस मामले में लगभग दो घंटे बहस हुई. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है. JSSC की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि परीक्षा में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है.

 

यह पूरा प्रकरण कोचिंग माफियाओं की ओर से प्रायोजित किया गया है. ताकि नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित हो सके राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रकार एवं JSSC की ओर से अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल और प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने बहस की. अगली सुनवाई तक अदालत द्वारा रिजल्ट के प्रकाशन पर लगाया गया स्टे जारी रहेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp