Latehar : प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) पिछले आठ अक्टूंबर से झारखंड में प्रतिरोध सप्ताह मना रहा है. इसी के तहत संगठन ने 15 अक्टूबर बुधवार को झारखंड बंद का आह्वान किया था. इस बंद का लातेहार जिले में मिला-जुला असर रहा. जिला मुख्याेलय की दुकानें खुली रहीं. सरकारी कार्यालय व बैंक आदि खुले रहे. रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रींय उच्चह पथ पर वाहनों का परिचालन जारी रहा. लेकिन ग्रामीण इलाकों में वाहनों का परिचालन कम हुआ.
लातेहार से सरयू-गारू-महुआडांड़ पथ पर यात्री वाहनों का परिचालन बंद रहा. कुछ छोटे वाहन चलते देखे गए. गारू प्रखंड मुख्यारलय में अपने प्रतिष्ठा न बंद कर दुकानदार दीपावली की साफ-सफाई करते देखे गए. छोटे व निजी वाहनों का परिचालन हुआ. महुआडांड़ प्रखंड में बंदी का मिलाजुला असर रहा. बाजार की अधिकतर दुकानें खुली रहीं. लेकिन यात्री बसों का परिचालन नहीं हुआ. जिला परिषद के बस स्टैंड में गुमला, लोहरदगा, रांची, पलामू समेत पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ जाने वाली सभी यात्री बसे खड़ी रहीं.
बंद के मद्देनजर मद्देनजर लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह एलर्ट मोड में रही. सभी संवेदनशील स्थानों और यातायात मार्गों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर पुलिस बल की गस्ती टीम पूरे क्षेत्र में बाइक से भ्रमण करती नजर आई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment