Search

हॉकी : भारत ने स्विट्जरलैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

Chennai : एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को स्विट्जरलैंड को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब भारतीय टीम 5 दिसंबर को बेल्जियम से भिड़ेगी.

 

इससे पिछले मुकाबलों में भारत ने चिली को 7-0 से हराने के बाद ओमान के खिलाफ 17-0 से जीत दर्ज की थी. रोहित की कप्तानी और पीआर श्रीजेश की कोचिंग में भारतीय टीम ने मुकाबले के दूसरे मिनट में ही खाता खोला. बर्थडे बॉय मनमीत सिंह ने मेजबान टीम को बढ़त दिला दी.

 

उन्होंने 11वें मिनट में एक और शानदार फील्ड गोल करके लीड को दोगुना कर दिया. इसके बाद शारदा नंद तिवारी ने मुकाबले के 13वें मिनट में टीम का स्कोर 3-0 कर दिया.

 

भारतीय टीम ऐसी ही शुरुआत चाहती थी. मदुरै इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों ने खराब मौसम के बावजूद मैच देखने पहुंचे दर्शकों का दिल जीत लिया था.

 

मुकाबले के 28वें मिनट अर्शदीप सिंह ने गोल दागते हुए भारत को 4-0 से आगे कर दिया. अर्शदीप ने इससे पहले ओमान के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी. इस बीच गोलकीपर प्रिंस दीप सिंह ने कुछ शानदार बचाव किए, जिसके चलते स्विट्जरलैंड की टीम अपना खाता नहीं खोल सकी.

 

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे क्वार्टर में भी लय बनाए रखी. शारदा नंद ने मुकाबले के 54वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए अपना दूसरा गोल दागा. इसी के साथ भारत ने 5-0 से बढ़त हासिल कर ली. इस शानदार प्रदर्शन के लिए शारदा नंद को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp