Search

हॉलीवुड एक्टर James Caan का निधन, 'द गॉडफादर' फेम ने 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

LagatarDesk : `द गॉडफादर` फिल्म के फेमस एक्टर जेम्स कान (James Caan) का निधन हो गया. जेम्स कान ने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एक्टर का निधन 6 जुलाई की शाम को हो गयी थी. एक्टर के निधन की जानकारी परिवार वालों ने 7 जुलाई की देर रात जेम्स कान के ट्विटर पेज पर ट्वीट कर दी. पेज में लिखा गया कि बड़े दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि 6 जुलाई की शाम को जिमी का निधन हो गया. परिवार आप लोगों के प्यार और हार्दिक संवेदना की सरहाना करता है. आप इस कठिन समय के दौरान उनकी निजता का सम्मान करना जारी रखें.`

जेम्स कान के मैनेजर ने जताया दुख

जेम्स कान के निधन पर हॉलीवुड से जुड़े कई हस्तियों ने दुख जताया है. जेम्स कान के मैनेजर मैट डेल पियानो ने बताया कि जिमी महान व्यक्तियों में एक थे. न सिर्फ वो एक अच्छे अभिनेता थे बल्कि वह मजाकिया, वफादार, देखभाल करने वाले और प्यारे थे. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ed-raids-on-whereabouts-of-cms-mla-representative-pankaj-mishra/">BIG

BREAKING : सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी

1960 के दशक में हॉलीवुड में बतौर एक्टर शुरू किया था काम

जेम्स एडमंड कान का जन्म अमेरिका के ब्रोंक्स में हुआ था. उन्होंने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (जहां उन्होंने फुटबाल खेला) और हाफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. एक्टर ने न्यूयार्क में सैनफोर्ड मीस्नर के नेबरहुड प्लेहाउस स्कूल ऑफ थिएटर में पढ़ाई की थी. उन्होंने 1960 के दशक में हॉलीवुड में बतौर एक्टर काम करना शुरू किया था. छह दशक के लंबे करियर में उन्होंने द गॉडफादर के अलावा कई फिल्मों में काम किया.

पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहे जेम्स कान

एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. जेम्स कान ने चार बार शादी की. लेकिन किसी भी पत्नी के साथ उन्होंने अपना पूरा जीवन व्यतीत नहीं किया. उनकी पहली पत्नी डी जे मैटिस, दूसरी शीला रयान, तीसरी इंग्रिड हाजेक और चौथी लिंडा स्टोक्स रहीं. चार पत्नियों से जेम्स कान के स्काट केन सहित 5 बच्चे हैं. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-icar-got-clean-chit-in-2021-then-canceled-recognition-in-2022-case-reached-high-court/">हजारीबाग

: ICAR को 2021 को मिली क्लीन चिट फिर 2022 में मान्यता रद्द, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

मोशन पिक्चर्स स्टार से सम्मानित है जेम्स कान

जेम्स कान का पूरा नाम जेम्स एडमंड कान था. वह एक अमेरिकी अभिनेता थे. जिन्हें चार गोल्डन ग्लोब, एक एमी और एक ऑस्कर सहित कई पुरस्कारों के लिए नॉम‍िनेट किया गया था. कैन को 1978 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर मोशन पिक्चर्स स्टार से सम्मानित किया गया था.

हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर में से एक थे जेम्स कान

गॉडफादर के बाद जेम्स कान हॉलीवुड के सबसे ब‍िजी अभिनेताओं में से एक थे. उन्होंने हाईड इन प्लेन साइट को भी निर्देशित किया था. इसके अलावा जेम्स कान फनी लेडी (बारबरा स्ट्रीसंड के सामने), द किलर एलीट और नील साइमन के चैप्टर टू में नजर आये थे. उन्होंने द गॉडफादर, पार्ट II में एक फ्लैशबैक सीक्वेंस में भी एक काम क‍िया. इसे भी पढ़ें : Corona">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-102-new-patients-found-in-24-hours-468-active-cases/">Corona

Update : झारखंड में 24 घंटे में मिले 102 नये मरीज, एक्टिव केस बढ़कर 468 [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp