Search

70 की उम्र में ऋतिक की मां ने 'वॉर 2' के गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

Lagatar desk : बॉलीवुड में जब स्टाइल, फिटनेस और डांस की बात होती है, तो सबसे पहला नाम ऋतिक रोशन का आता है. लेकिन इस बार लाइमलाइट में हैं उनकी मां पिंकी रोशन, जिन्होंने 70 साल की उम्र में ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर मां पिंकी रोशन का एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेटे की आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ के गाने ‘आवां जावां’ पर थिरकती नजर आ रही हैं. पूरे जोश और एनर्जी के साथ किए गए इस परफॉर्मेंस ने फैंस के दिल जीत लिए हैं.

 

ऋतिक का खास संदेश मां का डांस मतलब गाना हिट है

इस वीडियो के साथ ऋतिक ने कैप्शन में लिखा जब मां पूरा दिन एक गाने के स्टेप्स सीखने में बिताए और वो भी इतनी शानदार तरह से, तो समझ जाओ गाना हिट है.इस प्यार भरे संदेश के साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी लगाया

सेलेब्स और फैंस का उमड़ा प्यार

इस वीडियो पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है ऋतिक की एक्स पत्नी सुजैन खान बहुत प्यारा ,प्रियंका चोपड़ा आप बेस्ट हैं , कियारा आडवाणी ने रेड हार्ट इमोजी के साथ प्यार जताया.

पिंकी रोशन ने भी जताई खुशी

पिंकी रोशन ने भी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि यह उनकी प्रैक्टिस का पहला दिन था. उन्होंने बताया कि गाने की धुन इतनी खूबसूरत थी कि वे खुद को थिरकने से रोक नहीं पाईं. साथ ही उन्होंने कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस और ट्रेनर गुलनाज का शुक्रिया अदा किया.राकेश रोशन पति और फिल्म निर्माता ने कमेंट किया -बहुत अच्छा अब मेरी बारी जल्द ही आने वाली है.आवां जावां’ गाने की जानकारी गायक अरिजीत सिंह और निकिता गांधी

आवां जावां’ गाने के बारे में

आवां जावां’ 31 जुलाई को कियारा आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया. गाने को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है, म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. वीडियो में ऋतिक और कियारा इटली की खूबसूरत गलियों में रोमांस करते नजर आते हैं.

'वॉर 2' कब हो रही रिलीज

वॉर 2’ में ऋतिक एक बार फिर अपने सुपर स्पाई किरदार कबीर के रूप में वापसी कर रहे हैं. इस बार उनका आमना-सामना होगा साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से. यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें सलमान की ‘टाइगर’ और शाहरुख की ‘पठान’ भी शामिल हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp