Search

जेनेलिया डिसूजा के जन्मदिन पर रितेश ने शेयर किया पोस्ट, लिखा मैं कितना लकी ....

Lagatar desk : एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा आज यानी 5 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके पति रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम पर जेनेलिया के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और एक बेहद इमोशनल नोट लिखा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

 

रितेश ने तस्वीरों संग लिखा प्यार भरा संदेश

रितेश देशमुख ने जेनेलिया के साथ कुछ खूबसूरत और निजी पलों की झलक देते हुए लिखा-जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी पत्नी, मेरा प्यार. आज तुम्हारा दिन है और मुझे हर साल इस दिन एहसास होता है कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो.

जेनेलिया की खूबियों का किया ज़िक्र

रितेश ने अपने नोट में जेनेलिया की इंसानियत और उनके रोल्स की सराहना करते हुए लिखा- तुम एक अद्भुत इंसान हो -तुम मुझे हंसाती हो, हमारे बच्चों की बेहतरीन मां हो, एक प्यारी बेटी हो और एक सच्ची दोस्त हो. तुम हमेशा दूसरों को प्यार और समय देती हो, और हमारे परिवार की ताकत हो -यहां तक कि तब भी, जब तुम खुद थकी हुई होती हो.

तुम मेरा सबसे बड़ा सहारा हो

जेनेलिया के प्रति अपने प्यार और आभार को जाहिर करते हुए रितेश ने आगे लिखा,तुम मुझे चिढ़ाती हो, मस्ती करती हो और दोस्तों के सामने मुझे शर्मिंदा भी करती हो, लेकिन मैं इस सबको बहुत प्यार करता हूं. तुम मेरा हौसला बढ़ाती हो, मेरा सबसे बड़ा सहारा हो, और हमारे घर की जान हो. आज मैं चाहता हूं कि तुम अपनी हर खूबी पर गर्व करो. तुमने यह सब कमाया है -खुशी, प्यार और थोड़े आराम की भी हकदार हो.

तुम मेरी प्रेरणा हो

अपने नोट के अंत में रितेश ने लिखा -तुम मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देती हो. मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और पूरी जिंदगी ये जताता रहूंगा. जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जान.

रितेश-जेनेलिया की प्रेम कहानी

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की मुलाकात साल 2002 में फिल्मतुझे मेरी कसमके सेट पर हुई थी. इसी फिल्म से दोनों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लंबी दोस्ती और प्यार के बाद दोनों ने 3 फरवरी 2012 को मराठी रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की. आज ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी और मजबूत जोड़ियों में गिनी जाती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp