Search

शहनाज गिल अस्‍पताल में भर्ती, करण वीर मेहरा ने शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल को लेकर एक खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक उनकी बीमारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है.

हाल ही में शहनाज के भाई शहबाज ने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.. शहबाज ने वीडियो कॉल की तस्वीर शेयर की, जिसमें शहनाज अस्पताल के बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं. फोटो में शहनाज के चेहरे पर थकान और कमजोरी साफ नजर आ रही है. शहबाज ने फैंस से उनकी जल्द ठीक होने की दुआ करने की अपील भी की है.

Uploaded Image

 

शहनाज से मिलने पहुंचे करण वीर मेहरा

टीवी एक्टर करण वीर मेहरा भी शहनाज का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने शहनाज की सेहत को लेकर अपडेट दिया. करण ने कहा,मैं चाहता हूं कि आप सभी इस लड़की के लिए खूब दुआ करें ताकि वह जल्द से जल्द पूरी एनर्जी के साथ वापस लौटे.

वीडियो में करण ने कैमरा शहनाज की तरफ घुमाया, जो बिस्तर पर लेटी थीं और कैमरे से शरमाकर अपना चेहरा छुपा रही थीं. शहनाज का हाथ पट्टियों में लिपटा हुआ दिखा, और पास में सिरिंज भी रखी थी. शहनाज ने हल्की मुस्कान के साथ कहा, ये मुझे हंसा रहा है, जिससे पता चलता है कि वह इस कठिन समय में भी हिम्मत बनाए हुए हैं.

पहले भी रह चुकी हैं अस्पताल में भर्ती

यह पहली बार नहीं है जब शहनाज गिल को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई है. करीब दो साल पहले फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग के प्रमोशन के दौरान भी उन्हें खानपान से जुड़ी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की दुआ

बिग बॉस 13’ से घर-घर में मशहूर हुईं शहनाज गिल अपनी मासूमियत और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp