Search

मुंगेर : शव को श्मशान पहुंचाने को लेकर आपस में भीड़े अस्पतालकर्मी और परिजन, चली गोली

Munger : जिले के जीएनएम कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल में देर रात मरीज की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. शव को श्मशान तक ले जाने से अस्पतालकर्मियों के द्वारा मना  करने के बाद परिजनों ने हंगामा और फायरिंग की. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया. 
अस्पताल में चली गोलियां 


परिजनों ने कहा कि मरीज के शव को अस्पतालकर्मी श्मशान तक पहुंचाए वे सिर्फ मुखाग्नि देंगे. लेकिन डॉक्टरों ने कर्मी की कमी बताकर ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने पहले तोड़फोड़ और हंगामा किया और कई राउंड गोलीयां भी चलायी.

हंगामे से अस्पताल परिसर को काफी नुकसान हुआ है

परिजनों ने जीएनएम परिसर के प्रवेश द्वार, आईसीयू वार्ड को काफी नुकसान पहुंचाया है. अस्पताल के कई दरवाजे से शीशे तक तोड़ डाले. डॉक्टरों  ने बताया कि परिजनों ने हंगामा ही नहीं किया तोड़फोड़ करने के बाद गोलियां भी चलाई. दो राउंड गोली भी चलाई गई. परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों को जान से मारने के लिए कई बार हमला किया. हंगामे की सूचना नजदीक के थाने को दी गयी.

पुलिस ने मामले को कराया शांत

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर कोरोना से मौत हो जाने के बाद उसके परिजन ही शव को हाथ नहीं लगाएंगे, तो उसे स्वास्थ्यकर्मी कहां तक मदद कर पाएंगे. लगातार परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामें की खबर कई जगहों से आ रही है. तोड़फोड़ करने से दूसरे मरीजों के इलाज में बाधा उत्पन्न होती है. और डॉक्टर खुद को असुरक्षित महसूस करते है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp