Ranchi : बरसात के मौसम को देखते हुए मानवाधिकार सेवा समिति के बैनर तले पत्रकारों के बीच रेनकोट का वितरण हुआ. यह कार्यक्रम मो जावेद अली (बंटी) के नेतृत्व में प्रेस क्लब परिसर में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर मोजावेद अली (बंटी) ने कहा, पत्रकार हर मौसम में समाज के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, ऐसे में उन्हें सहयोग देना हमारा नैतिक दायित्व है. उन्होंने सभी पत्रकारों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग जताई
वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी रहे मौजूद : कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्य कुबेर सिंह, संजय सुमन, विजय मिश्रा और समाजसेवी मो.उमर की प्रमुख उपस्थिति रही. इन सभी ने इस पहल की सराहना की और पत्रकारों के लिए ऐसे सहयोग को प्रेरणादायी बताया
इस आयोजन में बड़ी संख्या में पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सभी ने मानवाधिकार सेवा समिति की इस पहल की प्रशंसा की और इसे मानवता का प्रतीक बताया.