Search

मौत के बाद इंसानियत जिंदा रहनी चाहिएः इरफान अंसारी

Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि मौत के बाद इंसानियत जिंदा रहनी चाहिए. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि हमने एक ऐसा मानवीय फैसला लिया है, जिसकी गूंज न सिर्फ राज्य में बल्कि पूरे देश में सुनी जा रही है. अब किसी भी मरीज की मृत्यु के बाद अस्पताल शव को रोक कर नहीं रखेगा. इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिली है.


कई बार देखा गया है कि आर्थिक तंगी के कारण गरीब परिवार अपने ही प्रियजन का अंतिम संस्कार समय पर नहीं कर पाते थे. लेकिन अब  इस संवेदनशील फैसले से हर वर्ग को इंसाफ मिला है. लोग कह रहे हैं, मुसीबत के समय अगर कोई सहारा बनता है, तो वही सच्ची श्रद्धांजलि और इंसानियत है.


यह फैसला केवल एक सरकारी आदेश नहीं, बल्कि कांग्रेस की उस विचारधारा का प्रतिबिंब है, जो हर पीड़ित, हर जरूरतमंद के साथ खड़ी होती है. यही है कांग्रेस की असली ताकत- सेवा, संवेदना और सहयोग. राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान ने मुझे जो जिम्मेदारी दी उसे उसे राज के हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा करके निभा रहा हूं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp