Search

नेतरहाट स्कूल न केवल झारखंड,बल्कि पूरे देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीकः राज्यपाल

 Ranchi :  राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार को नेतरहाट प्रवास के दौरान नेतरहाट आवासीय विद्यालय का भ्रमण किया. वे वहां की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि नेतरहाट विद्यालय न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक है. यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों ने देश-विदेश में विद्यालय व राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अपनी गौरवशाली परंपरा को निरंतर बनाए रखेगा.

 

Uploaded Image

 

 

 

 

स्कूल के संसाधनों की जानकारी ली

राज्यपाल नेतरहाट विद्यालय परिसर में पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं सहित विभिन्न शैक्षणिक विभागों का निरीक्षण करने के बाद विद्यार्थियों को उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली. स्कूल के प्राचार्य ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियां  अनुशासन, शिक्षण पद्धति तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के किए जा रहे नवाचारों से अवगत राज्यपाल को कराया गया. इसके बाद राज्यपाल ने नेतरहाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी अवलोकन किया. उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं, उपलब्ध दवाओं तथा स्थानीय निवासियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली.

 

नाशपाती बागान की भी भ्रमण किया

राज्यपाल मने नेतरहाट क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ में फैले नाशपाती बागान का भी भ्रमण किया. उन्हें बताया गया  कि यहां 'नट' किस्म के नाशपाती भी हैं, जो अपने स्वाद एवं गुणवत्ता के लिए जानी जाती हैं

Follow us on WhatsApp