Ranchi: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर मंगलवार को रांची जिले के सभी अंचलों में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. आज भी इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया.
जनता दरबार में जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज, पंजी-2 सुधार, लगान रसीद, पेंशन, मुआवजा और अन्य राजस्व से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया.
अंचलवार निपटाए गए मामलों की संख्या इस प्रकार रही
अनगड़ा: 122 आवेदन
राहे: 75 आवेदन
मांडर: 32 से अधिक आवेदन
चान्हो: 131 आवेदन (110 जाति प्रमाण पत्र जारी)
सिल्ली: 85 आवेदन, साथ ही दुर्घटना और डूबने से मृतकों के परिजनों को मुआवजा
नगड़ी: 137 आवेदन
नामकुम: 181 आवेदन
अरगोड़ा: 50 आवेदन
सोनाहातू: प्रमाण पत्र जारी किए गए और वज्रपात से मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा RTGS से दिया गया
जनता दरबार के दौरान राज्य सरकार की आपदा राहत नीति के तहत वज्रपात, डूबने और सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को तय मुआवजा राशि दी गई, जिससे पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत मिली.
अंचल अधिकारियों ने बताया कि जनता दरबार का मकसद लोगों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचाना है और उनकी समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर करना है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे हर मंगलवार को अपने अंचल में लगने वाले जनता दरबार में आकर इस सुविधा का लाभ उठाएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment