Ranchi: निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे ने दो विदेश यात्राएं सरकार से छुपाकर दी. सरकार द्वारा विनय चौबे की विदेश यात्राओं की दी गयी सूचना के बाद इस बात की जानकारी मिली है.
ACB द्वारा विनय चौबे के ख़िलाफ जारी जांच के दौरान कुल 12 विदेश यात्राओं की जानकारी मिली थी. इसके बाद ACB की ओर से राज्य सरकार से विनय चौबे द्वारा की गयी विदेश यात्राओं की जानकारी मांगी गयी थी. क्योंकि निजी तौर पर विदेश यात्रा करने के दौरान भी सरकारी अधिकारियों को राज्य सरकार को सूचना देनी होती है.
ACB द्वारा मांगी गयी सूचना के आलोक में राज्य सरकार ने विनय चौबे द्वारा की गयी 10 विदेश यात्राओं की सूचना दी. सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना में दो विदेश यात्राएं सरकारी और आठ विदेश यात्राएं निजी होने का उल्लेख किया गया था.
इस ब्योरे के आलोक में जांच के दौरान यह पाया गया कि विनय चौबे की 2010 में की गयी अमेरिका और हांगकांग की यात्रा की सूचना सरकार के पास नहीं है. इसके अलावा 2015 में विनय चौबे द्वारा की गयी अमेरिका और जर्मनी की यात्रा की सूचना भी सरकार के पास नहीं है. यानी विनय चौबे ने इन दोनों विदेश यात्राओं की सूचना सरकार को नहीं दी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment