Search

झारखंड में पहली बार होगा ICT Championship: e-शिक्षा महोत्सव 2025

मुख्यमंत्री करेंगे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन, 48 बच्चे होंगे शामिल

Ranchi : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से पहली बार ‘ICT Championship: Jharkhand e-Shiksha Mahotsav 2025’ का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता बच्चों में डिजिटल शिक्षा, तकनीकी समझ और नवाचार की क्षमता बढ़ाने के मकसद से शुरू की गई है.

 Uploaded Image

प्रतियोगिता दो चरणों में होगी 

पहला चरण (जिला स्तर) : कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए MCQ टेस्ट होगा. हर जिले से 4 बच्चे (2 लड़के और 2 लड़कियां) चुने जाएंगे.

दूसरा चरण (राज्य स्तर) : यहां चुने गए छात्र-छात्राओं को MCQ और एक प्रैक्टिकल/लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके आधार पर अंतिम विजेताओं का चयन होगा.

Uploaded Image

 

राज्य स्तर पर कुल 48 प्रतिभागी (24 लड़के और 24 लड़कियां) हिस्सा लेंगे. विजेताओं को सम्मान और पुरस्कार भी मिलेगा. इस बार प्रतियोगिता का खास हिस्सा होगा ‘Offline j-Guruji App’, जिसके जरिए MCQ टेस्ट कराए जाएंगे. 25 से 29 अगस्त तक जिले स्तर पर मॉक टेस्ट होंगे, जबकि राज्य स्तरीय मुकाबला 6 से 10 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा.

 

झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि यह महोत्सव बच्चों को डिजिटल युग की जरूरतों के लिए तैयार करेगा. इससे उनकी तकनीकी दक्षता और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी. सभी जिलों से अपील है कि प्रतियोगिता की पूरी तैयारी समय पर करें.

 

इस आयोजन के लिए जिला, प्रखंड और विद्यालय स्तर पर समितियां बनाई गई हैं और बजट का प्रावधान भी कर लिया गया हैं राज्यस्तरीय समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बच्चों को सम्मानित करेंगें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp