Lagatar desk : मुंह में बार-बार छाले होना एक आम लेकिन बेहद तकलीफदेह समस्या है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं. ये छाले आमतौर पर छोटे, सफेद या पीले रंग के होते हैं और इनमें तेज़ जलन या दर्द महसूस होता है. हालांकि, ये कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर यह समस्या बार-बार हो रही है, तो यह किसी आंतरिक बीमारी या पोषण की कमी का संकेत हो सकता है.ऐसे में छालों की अनदेखी न करें और समय रहते घरेलू उपाय आज़माएं, जो न सिर्फ दर्द से राहत देते हैं, बल्कि छालों को जल्दी ठीक करने में भी मददगार हैं.
मुंह में बार-बार छाले होने के संभावित कारण
शरीर में विटामिन B12, आयरन या फोलिक एसिड की कमी
पाचन संबंधी समस्याएं या पेट में गर्मी
अधिक मसालेदार या खट्टे भोजन का सेवन
तनाव या नींद की कमी
हार्मोनल बदलाव
दांतों की तेज सतह या ब्रेसेज़ से घाव
मुंह के छालों के असरदार घरेलू उपाय
1. नमक वाले पानी से कुल्ला करें
आधा कप गर्म पानी में एक छोटा चम्मच नमक मिलाकर दिन में 2-3 बार कुल्ला करें. यह उपाय संक्रमण से बचाने और सूजन को कम करने में मदद करता है.
2. बेकिंग सोडा पेस्ट लगाएं
थोड़े पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं और छालों पर हल्के से लगाएं. यह एसिड को न्यूट्रल करता है और सूजन व दर्द से राहत देता है.
3. शहद लगाएं
शहद में एंटीबैक्टीरियल और हीलिंग गुण होते हैं. इसे दिन में 2-3 बार छालों पर लगाने से घाव जल्दी भरते हैं और संक्रमण की आशंका कम होती है.
4. नारियल तेल का इस्तेमाल करें
नारियल तेल छालों की सूजन और जलन को कम करता है. एक साफ रूई से नारियल तेल छालों पर लगाएं.
5. कैमोमाइल टी से कुल्ला करें
कैमोमाइल के सूजनरोधी गुण छालों के दर्द को कम करते हैं. कैमोमाइल टी से कुल्ला करना राहतदायक हो सकता है.
6. लौंग का तेल लगाएं
लौंग का तेल दर्द निवारक होता है. एक कॉटन बॉल की मदद से इसे छालों पर लगाएं. इससे तुरंत आराम मिल सकता है.
कब जाएं डॉक्टर के पास
अगर छाले -10 दिनों से अधिक समय तक ठीक न हों बार-बार हो रहे हों बुखार या अन्य लक्षणों के साथ हों तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. यह किसी गंभीर समस्या जैसे कि इम्यून डिसऑर्डर या गैस्ट्रिक इश्यू का संकेत हो सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment