Lagatar desk : इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2025 का आयोजन 14 अगस्त से मेलबर्न में शुरू हुआ, जिसमें भारत के कई नामी कलाकारों और फिल्मकारों ने शिरकत की. बीती रात आयोजित पुरस्कार समारोह में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गई. इस साल का समारोह खास रहा, जहां अभिषेक बच्चन, नीरज घेवन, आमिर खान, जयदीप अहलावत और अदिति राव हैदरी जैसी हस्तियों को सम्मानित किया गया.
अभिषेक बच्चन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का पुरस्कार मिला. सम्मान प्राप्त करने के बाद अभिषेक ने कहा -यह मेरे लिए बेहद भावुक पल है. तीन साल पहले मैं इसी मंच पर आया था, और आज मुझे यहां बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल रहा है. ये फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है.उन्होंने निर्देशक शूजित सरकार का आभार भी जताया.
नीरज घेवन को दोहरी सफलता
डायरेक्टर नीरज घेवन की फिल्म ‘होमबाउंड’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म (Best Film) का पुरस्कार मिला. साथ ही, नीरज घेवन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (Best Director) का सम्मान भी प्राप्त हुआ. इस दोहरी उपलब्धि से नीरज बेहद खुश नजर आए और इसे टीम की मेहनत का नतीजा बताया.
अन्य प्रमुख विजेता
आमिर खान को भारतीय सिनेमा में लंबे समय से दिए गए योगदान के लिए ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
जयदीप अहलावत को वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर (सीरीज) का पुरस्कार मिला.
अदिति राव हैदरी को विविधता को बढ़ावा देने वाली भूमिकाओं के लिए ‘डायवर्सिटी इन सिनेमा’ अवॉर्ड दिया गया.
IFFM बना भारतीय सिनेमा का वैश्विक मंच
IFFM 2025 एक बार फिर भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाने वाला आयोजन साबित हुआ. यहां न केवल लोकप्रिय सितारों को सराहा गया, बल्कि उन प्रतिभाओं को भी मंच मिला जो भारतीय समाज, संस्कृति और विविधता को सिनेमा के माध्यम से दुनिया तक पहुंचा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment