Search

बेरमो में अवैध कोयला व्यापार : सरयू राय ने CM को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की

Ranchi : झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल में अवैध कोयला खनन और व्यापार का मामला सामने आया है. जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इस मामले में जानकारी दी है और कार्रवाई की मांग की है.

 

अवैध कोयला व्यापार की जानकारी

सरयू राय ने पत्र में लिखा है कि बेरमो अनुमंडल के विभिन्न थानों के क्षेत्रों में बाइक, वैन, ट्रैक्टर और ट्रकों के माध्यम से अवैध कोयले का धंधा बेरोकटोक जारी है. उन्होंने कहा कि यह अवैध धंधा संगठित अपराधियों द्वारा किया जा रहा है, जिनकी शासन-प्रशासन में गहरी पैठ है.

 

पर्यावरण नियमों का उल्लंघन

सरयू राय ने कहा कि अवैध कोयला फैक्ट्रियां पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इन फैक्ट्रियों में शाम सात बजे से लेकर सुबह चार बजे तक बाइक, ट्रैक्टर और वैन से चोरी का कोयला पहुंचाया जाता है.

 

कार्रवाई की मांग

सरयू राय ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अवैध कोयला व्यापार और खनन पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वे अवैध कोयला व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

 

प्रभावित क्षेत्र

सरयू राय ने पत्र में बताया है कि अवैध कोयला खनन और व्यापार से पेंक नारायणपुर,नावाडीह,दुग्धा,पेटरवार,बोकारो थर्मल, कथारा ओपी और तेनुघाट ओपी प्रभावित हैं. सरकार को इस मामले में प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए और अवैध कोयला व्यापार पर रोक लगानी चाहिए.

 

पत्र में कोयला चोरी के स्थान और दरों का भी जिक्र

•    सीसीएल के बी एंड के तथा कथारा और ढोरी एरिया के खदान
•    पेंक नारायणपुर के तापानी, चरकपनिया, पिलपिलो
•    बोकारो थर्मल के जारंगडीह, कथारा कोलियरी, रेलवे साइडिंग, कुसुमडीह
•    सीसीएल कारो स्पेशल फेज-2 की बंद खदानें

 

कोयला परिवहन की दरें

•    मोटर साइकिल: ₹3,000 प्रति माह
•    वैन: ₹50,000 से ₹60,000 प्रति माह
•    ट्रैक्टर: ₹1,000 प्रति ट्रैक्टर

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp