Search

पुरूलिया रोड पर सड़क किनारे अवैध पार्किंग, अतिक्रमण हटाओ अभियान बेअसर

Ranchi :  पुरूलिया रोड में पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि फुटपाथ पर ठेले और खोमचों का अवैध कब्जा बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर सड़क पर छात्रों द्वारा की जा रही अवैध पार्किंग से आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.संत जेवियर कॉलेज के सामने छात्रों ने सड़क पर ही अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग कर रखी है, जिससे इस मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. यहां तक कि पास के सरकारी अस्पताल से निकलने वाली एम्बुलेंस भी अक्सर जाम में फंस जाती है. जिस सड़क को सामान्य रूप से पार करने में 30 सेकेंड लगते हैं, वहां लोगों को अब 15-20 मिनट लग जाते हैं.हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन उसका असर पुरूलिया रोड पर दिखाई नहीं दे रहा है.

 

Uploaded Image

 

 

 

 

कॉलेज परिसर में पार्किंग की सुविधा के बावजूद सड़क पर पार्किंग


कॉलेज परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद सैकड़ों छात्र जानबूझकर सड़क किनारे वाहन खड़ी कर रहे हैं, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है. कॉलेज गार्ड का कहना है कि छात्रों को कई बार समझाया गया, लेकिन वे बात नहीं मानते. वे अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर क्लास करने अंदर चले जाते हैं. गार्ड ने यह भी बताया कि इस इलाके से कई बार वाहन चोरी की घटनाएं भी सामने आई हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp