Dubai : अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 (ILT20) को अपना नया चैंपियन मिल गया है. 4 जनवरी की रात दुबई में खेले गए ILT20 के फाइनल मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने MI एमिरेट्स को 46 रनों से करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया. यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.
कप्तान सैम करन इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम को चैंपियन बनाया. लीग स्टेज से लेकर फाइनल तक शानदार लय में रही वाइपर्स ने साबित कर दिया कि निरंतरता और संतुलन से ही ट्रॉफी जीती जाती है. पिछले दो सीजन में फाइनल मैच में हार झेलने वाली डेजर्ट वाइपर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार ये खिताब अपने नाम किया.
डेजर्ट वाइपर्स इससे पहले दो बार ILT20 के फाइनल में पहुंचकर खिताब से चूक चुकी थी. लेकिन इस बार टीम ने किसी भी तरह की गलती नहीं की. लीग चरण में सिर्फ दो मुकाबले हारने वाली वाइपर्स ने क्वालिफायर 1 में भी MI एमिरेट्स को हराया और फिर फाइनल में उसी टीम को पूरी तरह आउटक्लास किया. यह जीत केवल एक मैच की नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में दिखाई गई निरंतर मजबूती का नतीजा रही.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत ठीक ठाक रही. कप्तान सैम करन ने बेहद संयम और आक्रमण का सही संतुलन दिखाते हुए नाबाद 74 रन बनाए. उन्होंने 51 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
करन ने मध्य ओवरों में पारी को संभाला और अंतिम ओवरों में रन गति तेज की. उनके साथ मैक्स होल्डन ने 41 रन की उपयोगी पारी खेली जबकि फखर जमां ने शुरुआत में जरूरी रन जोडे.
डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए जो फाइनल जैसे मुकाबले में मजबूत स्कोर साबित हुआ. MI एमिरेट्स की ओर से फजलहक फारूकी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट झटके. इसके अलावा गेंदबाजों को लगातार बदलाव के बावजूद वाइपर्स के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफलता नहीं मिली.
डैन लॉरेंस ने अंत में तेज रन बनाकर स्कोर को और मजबूत कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 136 पर ऑल आउट हो गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment