Search

दिल्ली धमाके का असर, धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा अब सुरक्षा बलों की पांच कंपनियों के साये में चलेगी

 New Delhi :  बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा  आज चौथे दिन सुबह हरियाणा के फरीदाबाद को पार कर पलवल में दाखिल हो गयी.  खबर है कि यात्रा दिन फर चलेगी. रात्रि विश्राम मितरोल गांव में होगा.

 

अहम बात यह है कि दिल्ली धमाके के बाद धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गयी है. बाबा बागेश्वर की सुरक्षा में पहले हरियाणा पुलिस की तीन  कंपनियां लगी हुई थीं, लेकिन लाल किला बम धमाके के बाद 2 अतिरिक्त कंपनियां सुरक्षा में लगाई गयी हैं.

 

यानी अब पांच कंपनियों के सुरक्षा घेरे में धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा आगे  बढ़ेगी.  धीरेंद्र शास्त्री ने  आज विश्राम के दौरान दिल्ली ब्लास्ट की घटना पर  संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,  विदेशी ताकतें हमें तोड़ने की कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन हम एकजुट रहेंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.  


एक खबर और आयी कि भक्तों की भारी भीड़ और उत्साह के कार सोमवार शाम पलवल में एक दुकान की बालकनी टूट गयी. इससे कई लोग घायल हो गये. दरअसल भारी संख्या में लोग धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा   देखने के लिए उस बालकनी पर चढ़ गये थे अधिक वजन के कारण छज्जा(बालकनी) ढह गया.   


पलवल के गांव असावटा के पास यात्रा रुकने परधीरेंद्र शास्त्री ने वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ नाश्ता किया.   वृन्दावन के कथावाचक चित्र विचित्र महाराज भी ने भी उनके साथ  नाश्ता किया. यात्रा में कई लोग धर्म परिवर्तन के विरोध में पोस्टर लेकर पहुंचे. उन्होंने धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री से मदद की गुहार लगाई.  

 

खबर है कि धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि हिंदू कौन है.  कहा कि मुसलमानों को गालियां देने वाला कभी हिंदू नहीं हो सकता.  हिंदू वो है, जो अपने सनातन के लिए तालियां बजवा दे. इस देश में रहने वाले ज्यादातर मुसलमानों के पूर्वज हिंदू हैं.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp