Ranchi : रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में सभी वरीय अधिकारियों की एक बड़ी समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं और जनता से जुड़ी सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की गई.उपायुक्त ने हाल ही में हुए स्थापना दिवस के सफल आयोजन पर अधिकारियों की सराहना की और कहा कि सभी विभाग मिलकर, बेहतर समन्वय के साथ काम करें.
आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर विशेष निर्देश
21 नवंबर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि जनता को सभी योजनाओं की जानकारी और लाभ समय पर मिले, यह सुनिश्चित करें.
जनता से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के निर्देशउपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रमुखों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि -जनता से किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न करें संवेदनशील रहें काम में पूरी पारदर्शिता रखेंसमय पर कार्यालय आएं, आई-कार्ड पहनें और बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करें समाहरणालय आने वाले लोगों को सही जानकारी प्रदान करेंसाथ ही समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई और जन शिकायतों के समाधान की भी समीक्षा की गई.
बैठक में चर्चा किए गए प्रमुख बिंदु
1. विकास योजनाओं की प्रगति
मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत सरोवर योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की गई.लंबित कार्यों को समय-सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए गए.
2. राजस्व से जुड़े मामले
लगान, म्यूटेशन, दाखिल-खारिज और जमाबंदी सुधार से जुड़े मामलों को जल्द निपटाने के आदेश दिए गए.भूमि सर्वेक्षण और बंदोबस्त कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए.
3. जन शिकायत निवारण
जनता दर्शन, लोक शिकायत निवारण प्रणाली और झारखंड लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित आवेदनों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए.
4. स्वच्छता, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं
शहर और गांवों में स्वच्छता अभियान तेज करने के निर्देश
अस्पतालों में दवाओं और चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा
ओडीएफ स्थिति बनाए रखने की सलाह
उपायुक्त का स्पष्ट संदेश
उपायुक्त ने कहा कि जनता से जुड़े कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.सभी विभाग तय समय में लक्ष्य पूरा करें और जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें.
बैठक में मौजूद अधिकारी
उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, एडीएम (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, डीआरडीए निदेशक सुदर्शन मुर्मू, ITDA परियोजना निदेशक संजय कुमार भगत सहित कई विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment