Search

स्वस्थ झारखंड, सुखी झारखंड अभियान में भारतीय डाक विभाग की अहम भागीदारी

Ranchi : झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए भारतीय डाक विभाग ने स्वस्थ झारखंड, सुखी झारखंड अभियान में भागीदारी की है. इसके तहत भारतीय डाक विभाग, झारखंड परिमंडल और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.

 

यह एमओयू रांची स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में निदेशक नीरज प्रकाश झा (भा. डा. से.) और निदेशक डाक सेवाएं, आरके चौधरी (IPoS), झारखंड परिमंडल, रांची के बीच संपन्न हुआ.

 

इस सहयोग का उद्देश्य राज्य के हर गांव और दूरदराज इलाकों तक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है. भारतीय डाक विभाग के झारखंड परिमंडल के 4,500 से अधिक डाकघरों के विस्तृत नेटवर्क का उपयोग कर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी.

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से दी जा रही सेवाओं को अब भारतीय डाक विभाग की ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ सेवा के जरिए और प्रभावी बनाया जाएगा. इसके अंतर्गत परिवार नियोजन सामग्री की आपूर्ति और वितरण का कार्य भी डाक विभाग के माध्यम से किया जाएगा.

 

भारतीय डाक विभाग राज्यभर में अपने विभिन्न डाकघरों, उप डाकघरों और शाखा डाकघरों के नेटवर्क के माध्यम से लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

 

‘डाक सेवा – जन सेवा’ के मूल मंत्र के साथ झारखंड परिमंडल का डाक विभाग अपने व्यापक नेटवर्क और कर्मियों की समर्पित टीम के सहयोग से राज्य की जनता के स्वास्थ्य कल्याण के लिए तत्पर है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp