Search

बेरमो में आलू लदे पिकअप वैन को अपराधियों ने लूटा, हुए फरार

Bermo: कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर में सोमवार की देररात अज्ञात अपराधियों ने आलू लदे एक पिकअप वैन को लूट लिया. इस संदर्भ में रामगढ़ जिला के गोला स्थित वाहन मालिक उमेश कुमार महतो ने कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनके पिकअप वैन (संख्या- जेएच 01सीवी 8497) से सोमवार की रात को उसका ड्राइवर वीरेंद्र मांझी वाहन में 52 पैकेट आलू लेकर गोला से बोकारो जा रहा था. इस बीच कमलापुर खांजो पुल के सामने कुछ बदमाशों ने एक आल्टो कार से पीछा कर ओवरटेक किया और पिकअप वैन के आगे बढ़ कर रोक लिया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/4-10.jpg"

alt="पिकअप वैन का चालक" class="wp-image-84991" width="1166" height="777"/>
पिकअप वैन का चालक

इसे भी पढ़ें- नाबालिग">https://lagatar.in/arrested-for-raping-minor-rajnagar-police-sent-to-jail-in-4-hours/84951/">नाबालिग

से दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार, राजनगर की पुलिस ने 4 घंटे में पहुंचाया जेल

पिकअप वैन को लूट कर भागे बदमाश

अपराधियों ने पिकअप के ड्राइवर के साथ मारपीट किया और पिकअप वैन को लूट कर बोकारो  की ओर भाग गये. वीरेंद्र मांझी ने रात को ही इसकी जानकारी अपने मालिक को दे दी. मालिक ने पेटरवार के अपने मौसेरे भाई कैलाश महतो को इस वारदात की सूचना दी. कैलाश महतो ने कसमार और पेटरवार थाना के सरकारी नंबर पर फोन करता रहा, लेकिन किसी ने फ़ोन नहीं उठाया. लिहाजा अपराधी निर्भीक होकर पिकअप वैन लेकर फरार हो गये.

इसे भी पढ़ें- आदित्यपुर">https://lagatar.in/registry-worth-crores-of-land-in-adityapur-pressure-to-vacate-the-house-without-paying-the-amount/84956/">आदित्यपुर

में करोड़ों की जमीन कौड़ी के भाव रजिस्ट्री, रकम चुकाए बिना घर खाली करने का दवाब

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment