Bihar: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इरफान आलम के समर्थन में कसबा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया.
मंत्री तिर्की ने बसंतपुर संथाली टोला, जलालगढ़ मिश्री नगर, बरेटा संथाल टोला, मिर्जाबाड़ी उरांव टोला और गेरुआ आदिवासी टोला सहित कई गांवों में घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की.
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एक तरफ महात्मा गांधी के विचारों पर चलने वालों का गठबंधन है, तो दूसरी तरफ गोडसे को पूजने वालों का गठबंधन. जनता को तय करना है कि वे नफरत की राजनीति चाहती है या विकास और भाईचारे की.
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि NDA सरकार ने आदिवासी, दलित और पिछड़े समाज को उपेक्षा के सिवा कुछ नहीं दिया. बेरोजगारी चरम पर है और उद्योग न लगने के लिए केंद्र सरकार के बहाने हास्यास्पद हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा इस बार वोट की चोट से NDA को जवाब देंगे.
मंत्री ने झारखंड की गठबंधन सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों को ऋण माफी, महिलाओं को सम्मान राशि और किशोरियों को आर्थिक सहयोग जैसी योजनाएं बिहार में भी लागू की जा सकती हैं
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment