Search

रांची नगर निगम का अभियान जारी, डोरंडा क्षेत्र से हटाए गए दो अवैध होर्डिंग्स

Ranchi : रांची नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से अवैध होर्डिंग्स एवं विज्ञापन पट्टों के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है. प्रशासक महोदय के निर्देश पर नगर निगम की बाजार शाखा टीम ने आज डोरंडा क्षेत्र में अभियान चलाते हुए कुल दो अवैध होर्डिंग्स को काटकर पूर्ण रूप से हटा दिया.

 

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में चलाया जाएगा, ताकि शहर के मुख्य मार्गों, चौकों और सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति लगाए गए सभी अवैध विज्ञापन पट्ट और होर्डिंग्स को हटाया जा सके.

 

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार का विज्ञापन लगाना नगर निगम अधिनियम का उल्लंघन है. ऐसे में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.रांची नगर निगम ने आम नागरिकों एवं विज्ञापन कंपनियों से अपील की है कि वे निगम की अनुमति के बिना सार्वजनिक स्थलों, दीवारों, बिजली के खंभों, पुलों या सरकारी संपत्तियों पर विज्ञापन न लगाएं

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp