Ranchi : राजधानी रांची में लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ओला कैब ड्राइवर को लूटने के इरादे से दो युवकों द्वारा लगभग दो घंटे तक पूरे शहर में घुमाने और उनसे 34 हजार रुपये जबरन वसूली का मामला सामने आया है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा पिस्तौल के साथ भागने में सफल रहा जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है.
रविवार को 10.45 बजे लोअर बाजार थाना क्षेत्र के करबला टैंक रोड से फरहान अंसारी और मो साहब नामक दो युवकों ने एक ओला कैब बुक की, कैब में सवार होने के बाद, दोनों युवकों ने ड्राइवर को लगभग दो घंटे तक पूरे रांची शहर में घुमाया और उन्हें लूटने की कोशिश की.
लूट के प्रयास के तहत, अभियुक्तों ने पीड़ित ड्राइवर को मजबूर किया कि वह अपने किसी दोस्त को कॉल करके 34 हजार रुपये नकद मंगवाए. डर के मारे पीड़ित ड्राइवर ने अपने दोस्त को फोन कर पैसे मंगवाए.
जब पैसे का लेन-देन हो रहा था, तभी कैब चालक और उसके दोस्तों ने अभियुक्तों का विरोध किया. विरोध करने पर, अपराधियों ने हिंसक रूप ले लिया और ड्राइवर पर पिस्तौल के बट से वार किया. विरोध बढ़ता देख, दोनों अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे.
भागने के दौरान, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी फरहान अंसारी को पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान फरहान अंसारी के पास से एक मोबाइल फोन और 8 एमएम की एक जिंदा गोली बरामद हुई है.
हालांकि, दूसरा अभियुक्त मो साहब पिस्तौल लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए व्यापक छापेमारी शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment