Ranchi : सर्वजन पेंशन योजना के तहत रांची जिले के 2 लाख 21 हजार 270 लाभुकों को अगस्त महीने की पेंशन राशि भेज दी गई है. यह रकम सीधे लाभुकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई. हर लाभुक को 1,000 रुपये मिले हैं, जिससे कुल भुगतान 22 करोड़ 12 लाख 70 हजार रुपये हुआ.
योजना के तहत शामिल लाभुकों की संख्या इस प्रकार है
मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना – 343
एचआईवी/एड्स पीड़ित सहायतार्थ पेंशन योजना – 415
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना – 1,72,845
मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना – 47,660
मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (ट्रांसजेंडर) – 7
रांची में सहायक आचार्य पद के लिए काउंसलिंग
समाहरणालय ब्लॉक-ए के G14 और G15 कक्ष में आज सहायक आचार्य संवर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई. पूरी प्रक्रिया नोडल पदाधिकारी एवं अपर दंडाधिकारी सुदर्शन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई, जिन्हें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री ने नामित किया था. कुल 129 अभ्यर्थियों में से 127 उम्मीदवार काउंसलिंग में उपस्थित रहे.
Leave a Comment