Search

शहाबुद्दीन के गढ़ में योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमें अपराधी,  माफिया जनप्रतिनिधि नहीं चाहिए...

Patna : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को बिहार में राजग के समर्थन में रैलियां करने पहुंचे. उन्होंने सिवान जिले के रघुनाथपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. योगी ने कहा, मैं यहां आया और देखा कि राजद ने यहां से जो प्रत्याशी(ओसामा) दिया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए  देश और दुनिया में कुख्यात रहा ह.  

 

 

 

योगी ने  कहा, नाम भी देखो,  जैसा नाम, वैसा काम! जैसा नाम, वैसा काम. सीएम योगी ने जनता से कहा,  हमें अपराधी,  माफिया नहीं.. विकास कार्यों को आगे बढ़ाने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए. कहा कि गरीबों के साथ खड़ा होने वाला विधायक चाहिए.  

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने numerical समझाते हुए कहा,  रघुनाथपुर विधानसभा का नंबर 108 है.  108 नंबर सनातन धर्म का शुभ नंबर है. उन्होंने जनता को चेताया कि  किसी अशुभ को मत आने देना.. कोई ऐसा व्यक्ति (जीतकर) न आ जाये कि यहां की पहचान के साथ संकट खड़ा हो जाये.   

 


योगी आदित्यनाथ ने बक्सर में भी रैली की. यहां कहा कि राजद और उनके लोग आज भी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का विरोध कर रहे हैं.  सीतामढ़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में मां जानकी मंदिर के निर्माण और कॉरिडोर के विकास के लिए किये. जाने वाले कार्य का भी विरोध कर रहे हैं. कहा कि   राजद ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया है. कांग्रेस कहती है कि राम है ही नहीं.   

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा,  कांग्रेस कहती है कि भगवान राम कभी अस्तित्व में नहीं थे. केवल कांग्रेस और उसका वंश हीअस्तित्व में था, और कोई नहीं...कहा कि राजद भगवान राम का रथ रोकती है. अखिलेश पर हमलावर होते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में राजद की सहयोगी समाजवादी पार्टी राम भक्तों पर गोली चलाती है. 

 

 वे  कहते हैं कि राम मंदिर कभी नहीं बन सकता. योगी आदित्यनाथ ने लालू राज पर हमला बोला, कहा कि  2005 से पहले नारा हुआ करता था सबका साथ, लेकिन परिवार का विकास. अब वे फिर बिहार में माफिया राज लाना चाहते हैं.

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp