Search

DSPMU में युवा महोत्सव स्पंदन में नागपुरी विभाग ने मारी बाजी

Ranchi: डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव स्पंदन में नागपुरी विभाग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. फोक स्लो प्रतियोगिता में नागपुरी विभाग के छात्रों ने सभी प्रमुख स्थानों पर कब्जा जमाया. इस प्रतियोगिता में आशीष महतो ने प्रथम स्थान, दीपक उरांव ने द्वितीय स्थान और सोनाली कच्छप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में राजेन्द्र कुमार ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया.

 

नाटक प्रतियोगिता में नागपुरी विभाग की नेहा ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त दिया गया. इस समूह में नेहा कुमारी, सोनाली कच्छप, देवेंद्र महतो, विश्वजीत महतो, सुनील उरांव, रानी कुमारी, अंकित उरांव, रितिक मुंडा और रोहित उरांव शामिल थे.


वहीं लोक नृत्य प्रतियोगिता में शिवानी ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस समूह में शिवानी तिर्की, संध्या उरांव, समरीता कुमारी, कुमकुम कुमारी, अंजली उरांव, अलका बिन्हा, स्वाति कुमारी, तनु गाड़ी और सूर्या बेक शामिल रहीं.

 

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में नागपुरी विभाग की प्राध्यापक डॉ.मालती वागीशा लकड़ा, डॉ.मनोज कच्छप, कार्यक्रम समन्वयक सुभाष गोप, रंजन कुमार महतो, संदीप कुमार रजक समेत अन्य शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp