New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी महीना फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के 9वें संस्करण में विद्यार्थियों से संवाद करेंगे. इसे लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक सर्कुलर जारी किया है.
सीबीएसई ने अपने से संबद्ध सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और संस्थान प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. बता दें, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देशभर में विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा. जिसमें दूरदर्शन के चैनल (DD नेशनल, DD न्यूज, DD इंडिया), प्रमुख निजी टीवी चैनल, ऑल इंडिया रेडियो, साथ ही PMO, शिक्षा मंत्रालय, माईगव (MyGov) जैसे वेब प्लेटफॉर्म शामिल हैं. इसके अलावा यह कार्यक्रम यूट्यूब, फेसबुक लाइव और स्वयं प्रभा चैनलों पर भी लाइव देखा जा सकेगा.
सीबीएसई ने स्कूलों से अपील की है कि वे ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ का व्यापक प्रचार-प्रसार करें. इसके लिए समाचार, सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग किया जाए. साथ ही स्कूल परिसरों में बड़े स्क्रीन और ऑडियो सिस्टम की व्यवस्था कर कक्षा 6 और उससे ऊपर के विद्यार्थियों को कार्यक्रम देखने-सुनने की सुविधा प्रदान करने को कहा गया है.
बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि परीक्षा के तनाव से जुड़ी बातों पर सार्थक संवाद हो सके.



Leave a Comment