Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड तकनीकी/विशेष योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च 2026 में किया जाएगा.
परीक्षा के प्रथम एवं द्वितीय पत्र (नियमित एवं बैकलॉग) का आयोजन 15 फरवरी 2026 से 21 फरवरी 2026 तक किया जाएगा. वहीं, तृतीय पत्र की परीक्षा 24 फरवरी 2026 से 2 मार्च 2026 के बीच आयोजित होगी.
आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को उनके द्वारा दी जाने वाली सभी परीक्षाओं की तिथि की जानकारी 8 फरवरी 2026 से ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जाएगी.
सभी पत्रों की परीक्षा रांची स्थित विभिन्न सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए तृतीय पत्र की परीक्षा पद-पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी.
अभ्यर्थी परीक्षा से दो दिन पूर्व आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.jharkhand.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें आवेदन में दर्ज ई-मेल/पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि (DDMMYYYY) का उपयोग करना होगा.
आयोग ने निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ लेकर जाएं. साथ ही, परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कदाचार गतिविधि से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है.
दोषी पाए जाने पर झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं निवारण के उपाय) अधिनियम, 2023 के तहत कार्रवाई की जाएगी. JSSC ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment