Search

मंदिर में तोड़फोड़ मामले में बांग्लादेश के गृह मंत्री ने कहा- ‘हिन्दू हमारे देश में थे, हैं और रहेंगे’

New Delhi : बीते शनिवार की रात बांग्लादेश के मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. यह घटना ठाकुरगांव जिले के बलियाडांगी हुई है. जिसके बाद सोमवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इसी बीच बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान बोले कि हिंदू हमारे देश में थे और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस्लाम आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है.आतंकवाद हमारी सरकार के खिलाफ रची गई साजिश है. हमारे देश की जनता ने आतंकवाद को कभी पनाह नहीं दी. इस्लाम के नाम पर आतंकवाद फैलाने वालों से हमारी इस्लाम आधारित पार्टियां और आम लोग नफरत करते हैं. इस्लाम या किसी भी धर्म में लोगों की हत्या करने को नहीं कहा गया है. हर धर्म शांति से रहने की सीख देता है. ये बाते असदुज्जमां खान ने इंडिया टुडे से बातचीत में कही है. इसे भी पढ़ें - तुर्की">https://lagatar.in/earthquake-tremors-again-in-turkey-today-president-rajab-tayyab-announced-seven-days-of-national-mourning/">तुर्की

में आज फिर भूकंप के झटके, राष्ट्रपति एर्दोआन ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की

हिंदू आराम से यहां रह सकते हैं

उन्होंने कहा कि हमारे देश कभी भी साम्प्रदायिकता का समर्थन या विश्वास नहीं करता है. हिन्दू समाज इस देश में था, है और आगे भी रहेगा. सरकार उन्हें बाहर करने के लिए कोई योजना नहीं बना रही है.उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी अवामी लीग हिंदू समुदाय से प्यार करती है और वे इस देश में आराम से रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने जिस तरह हमारी मदद की वो हम भूलने वाले नहीं है. हम भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें - खूंटी">https://lagatar.in/khunti-mother-daughter-died-due-to-house-fire/">खूंटी

: घर में आग लगने से मां बेटी की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp